न्यूज स्केल संवाददात
हंटरगंज(चतरा): हंटरगंज प्रखंड के पांडेयपुरा में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लाभ सीएचओ दिपीका हेमरोम के मनमानी के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों का अरोप है कि कभी भी समय से केंद्र नहीं खुलता है। सीएचओ से जब स्वास्थ्य केंद्र की व्यवस्था के संबंध में जानकारी मांगी गई तो जवाब देने से मुकर गयी। ऐसे में जाहिर है कि सीएचओ के द्वारा स्वास्थ केंद्र का संचालन मनमानी रूप से किया जा रहा है। जबकि स्वास्थ केंद्र में प्रसव कक्ष एवं आपातकालीन सेवाओं के लिए चौबीस घंटे सेवा देना है। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी हंटरगंज द्वारा सीएचओ एवं एएनएम को आदेशित किया गया है कि जारी सूची के अनुसार अगले आदेश तक कार्य करना सुनिश्चित करेंगें। बीरेंद्र कुमार (एचडब्ल्यू), आउटसोर्सिंग कमलेश कुमार यादव (स्वा. सेवक), आउटसोर्सिंग ओपीडी प्रसव से संबंधित कार्य करना एवं साफ-सफाई करना सुनिश्चित करेंगें। यह तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जिसकी प्रतिलिपि असैनिक शल्य चिकित्सा सह मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी चतरा एवं डीपीएमयू चतरा को सूचनार्थ प्रेषित की गई है। स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी इस संबंध में बताया की अगले दस दिनों में स्वास्थ्य केंद्र सुचारु रूप से चालु हो जायेगा।