
न्यूज स्केल संवाददाता
लोहरदगाः शहर के चंद्रशेखर आजाद चौक तेतरतर में महाकाल क्लब की बैठक जय शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले से चलकर पैदल यात्रा पहाड़ी मंदिर में पहली सोमवारी को जल चढ़ाया जाएगा। इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गयी है। बैठक में कमेटी पदाधिकारियों का चयन किया गया। जिसमें अध्यक्ष रितेश वर्मा उर्फ कुणाल वर्मा को बनाया गया। कार्यकारी अध्यक्ष रितेंद्र कुमार महतो, सचिव निश्चय वर्मा,सह सचिव अंकित वर्मा,उपाध्यक्ष दिवेश साहू,हर्षित खत्री,आकाश खत्री,आंनद ठाकुर, कोषाध्यक्ष शुभम वर्मा, सह कोषाध्यक्ष शुभम जायसवाल,संगठन मंत्री में आशीष गुप्ता, मीडिया प्रभारी अमित वर्मा, मुख्य संरक्षक बलराम कुमार साहू, संरक्षक जयशंकर मिश्रा, पंकज मिश्रा, गोपाल मिश्रा, परमानंद मिश्रा, संयोजक मंडली में विक्रम चौहान, अतुल मुखर्जी, पारस साहू, किशोर वर्मा, प्रीतम कुमार, सुमित घोष, रोहित तमेडा को शामिल किया गया। महाकाल क्लब के अध्यक्ष रितेश वर्मा ने बताया कि पिछले ढाई दशक से यह सिलसिला चला आ रहा है श्रावण महीने के पहले सोमवार को छोटानागपुर प्रमंडल के शिव भक्त लोहरदगा शंख नदी से जल उठाकर हर्षाेल्लास के साथ भक्ति भावना में लीन होकर रांची के बाबा पहाड़ी शिव मंदिर में जलाभिषेक करते हैं। शहर में सावन के शुरू होते ही शिव भक्तों के बीच जागरण फैलाने का काम किया जाता है। इस बार जो पैदल कावर यात्रा निकाली जाएंगी, काफी भव्य होगी।