न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शनिवार को एकल विद्यालय अभियान नगर समिति चतरा ने देवारिया पंचायत के शेषांग में सैकड़ों ग्रामीणों के बीच 1000 फलदार पौधों का वितरण किया। साथ ही समिति के अतिथियों व पदाधिकारियों के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। अभियान के मुख्य अतिथि विकास कुमार केशरी व शहर के व्यवसाई राकेश केसरी ने संयुक्त रूप से उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि आज दूषित हो रहे पर्यावरण को बचाने का एक मात्र रास्ता है अधिक से अधिक पौधारोपण करना। अतिथियों ने आगे कहा कि आवंला, अमरूद, जामुन आम जैसे फलदार पौधों को लगाने से जहां लोगों को आर्थिक मजबूती मिलती है। वहीं पीपल जैसे वक्षों को लगाने से भरपूर ऑक्सीजन मिलता है। मौके पर गुरु दिलीप लाल, एकल भाग ग्राम स्वराज प्रमुख भरत सिंह, पंच प्रमुख मनोरमा देवी, आचार्या कलवति देवी समेत गांव के गण्यमान्य लोगों वा बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।