
न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): जिले के मयूरहंड प्रखंड मुख्यालय से इटखोरी प्रखंड मुख्यालय को जोड़ने वाली मुख्य सड़क कोनिवा नदी पर बने पुल के उपर से गुजारा हाईटेंशन तार दुर्घटना को दे रहा आमंत्रण। अगर समय रहते बिजली विभाग एवं क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई तो बहुत बड़ी घटना घट सकती है। ज्ञात हो कि डीएमएफटी योजना के तहत कोनिवा नदी पर एक करोड दस लाख रुपये की लागत से पुल निर्माण कराई गई है, जो पहले की अपेक्षा उच्चा है। पुल कार्य पूर्ण होने के साथ आवागमन भी शुरु कर दी गई है। पुलया उच्चा होने के कारण पहले से गुजरा हाईटेंशन तार गुजरने वाले राहगीरों व वाहनो को सटने का भय बना हुआ है। फिलहाल घटना से बचने को लेकर बडी व उच्ची वाहन का परिचालन बंद हो गया है। मयूरहंड व इटखोरी से आने वाली यात्री बसों को दस किलोमीटर के जगह बीस किलोमीटर पचमों मोड होकर आवागमन करना पड़ रहा है। जिससे वाहन मालिकों के साथ यात्रीयों को आर्थिक नुकसान उठाने के साथ समय का भी नुकसान हो रहा है। इस विषय पर बिजली विभाग के कनिय अभियंता ने बताया कि एक माह पूर्व हीं प्राक्कलन तैयार कर पुलिया निर्माण क्रियान्वयन एजेंसी ग्रामीण विकास विभाग को भेजा गया है। इसके अलावा संवेदक को भी सूचित किया गया है। जैसे हीं क्रियान्वयन एजेंसी व विभाग के द्वारा प्राकल्लित राशी जमा की जाएगी उसे सुधार कर लिया जाएगा।