
50 किसानों के बीच मडुवा बीज का किया गया वितरण
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा) गिद्धौर प्रखंड कार्यालय परिसर में संचालित सिंगल विंडो सेंटर में शनिवार को एनएफएसएम योजना के तहत 50 किसानों के बीच रागी (मडुआ) बीज का वितरण किया गया। बीज का वितरण अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक व बीटीएस दीनदयाल प्रसाद के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। किसानों को निर्धारित समय पर मडुआ बीज लगाने की अपील की गई, ताकि फसल अच्छी तरीके से हो सके। मौके पर एटीएम शिला कुमारी सहित किसान मित्र उपस्थित थे।
सेविकाओं को किया गया सम्मानित
न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में आंगनबाड़ी सेविकाओं को सम्मानित किया गया। जिन्होंने कौशल विकास योजना के तहत बालक-बालिकाओं को चिन्हीत कर रांची भेजा था। सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री सारथी योजना के जोनल मैनेजर मुकुल बारला मुख्य रूप से उपस्थित थे। मौके पर प्रवेक्षिका उषा प्रसाद, पोषण आहार विशेषज्ञय अंजुम आरा सहित अन्य उपस्थित थे।