न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र से 210 लिटर अवैध महुआ शाराब ले जाते चोरी के मोटरसाइकिल के साथ चार युवकों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। पुलिस को लगातार सूचना मिल रही थी कि झारखंड-बिहार सीमावर्ती क्षेत्र हंटरगंज थाना अन्तर्गत ग्राम जबडा में अवैध महुआ देशी शराब निर्मित कर चोरी के मोटरसाईकिल से बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना के सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए छापामारी दल का गठन किया गया और टीम ने छापामारी के क्रम में खजुरिया स्थित करैली बार आहर के पास इन्द्रेश चौधीर 21 वर्ष पिता महेन्द्र चौधरी, विनय कुमार 21 वर्ष पिता बिला चौधरी दोनो ग्राम बिगाही थाना परइया जिला गया (बिहार), बिरेन्द्र सिंह 27 वर्ष पिता स्व. नरेश सिंह व संदीप सिंह 25 वर्ष पिता बैजू सिंह दोनो जबडा थाना हंटरगंज को छः मोटरसाईकिल पर लोड करीब 210 लीटर अवैध महुआ शराब सहित पकड़ा। पूछताछ के क्रम में सभी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि जबड़ा से अवैध महुआ शराब निर्मित कर करैली बार आहर के पास लाया जाता है और वहां बिहार से आकर अवैध महुआ शराब को चोरी के मोटरसाइकिल पर लेकर बिहार जाते है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया की छापामारी कर सभी को पकड़ा गया है, इस संदर्भ में हंटरगंज थाना कांड संख्या 129/23 दर्ज कर अवैध कारोबार करने वाले नामजद फरार चल रहे हैं के विरुद्ध लगातर छापामारी किया जा रहा है। छापामारी टीम में थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी, पुअनि नितेश कुमार दूबे व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।