उपायुक्त ने जिले में क्रियान्वित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने के दिए निर्देश

newsscale
2 Min Read

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान ने पदाधिकारियों संग बैठक कर जिले में सभी क्रियान्वित योजनाओं की जानकारी ले कर जरूरी दिशा निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से जिले में क्रियान्वित सभी योजनाओं की जानकारी ली। इस क्रम में उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, कृषि ऋण माफी योजना, फसल राहत योजना और सुखाड़ राहत योजना के अंतर्गत किये जा रहे कार्यों को ससमय सत प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, वीर शहीद पोटो हो खेल विकास योजना, झारखंड पंचायती स्तरीय दवा दुकान योजना समेत अन्य योजनाओं में किये जा रहे कार्यों में गति लाने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने जिले में सभी पंचायत भवनों को क्रियाशील अवस्था मंे रखने का भी निर्देश दिया। विनय भारती पार्क के रख रखाव के असंतोषजनक स्तिथि पर अप्रसन्नता ज़ाहिर करते हुए उपायुक्त ने पार्क में सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया। मुख्य मार्गों व चौकों में बढ़ते अतिक्रमण पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने तुरंत इसके निराकरण का निर्देश दिया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुर्नवास और उथान के लिए निर्देश दिया कि उनको व उनके परिवारों को नियमानुसार सरकारी योजनाओं और पुर्नवास नीतियों से लाभान्वित किया जाए। बैठक में मुख्य रूप से अपर समाहर्ता पवन कुमार मण्डल, जिला कल्याण पदाधिकारी अरूण कुमार एक्का, एसडीओ मुमताज अंसारी, सामान्य शाखा पदाधिकारी बिपिन दुबे, सिविल सर्जन डॉ. श्याम नन्दन सिंह, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभय कुमार झा, जिला खेल कूद पदाधिकारी तुषार राय समेत अन्य सभी उपस्थित थे तथा सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचल अधिकारी ऑनलाइन माध्यम से जुड़े थे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *