बोलेरो वाहन में लदा 635 बोतल अवैध शराब जप्त, बिहार भेजने की थी योजना

0
114
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा।  अवैध शराब तस्करों के विरुद्ध पुलिस व उत्पाद विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बोलेरो वहान में लदे 25 कार्टून में बंद 635 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की खेप जप्त किया। पुलिस टीम ने तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो के साथ उत्तम कुमार मुंडा और रंजीत कुमार तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता रही। गिरफ्तार तस्करों के पास से तस्करी में प्रयुक्त विभिन्न कंपनियों का दो मोबाइल फोन जप्त किया गया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि तस्करों के द्वारा एक बोलेरो में अवैध शराब लादकर तस्करी के नियत से दूसरे जिले और प्रदेशों में भेजा जा रहा है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर थाना क्षेत्र के कमता गांव में उक्त बोलेरो गाड़ी को जप्त कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान रॉयल स्टैग कंपनी का 375 एमएल का 282 बोतल, इंपिरियल ब्लू का 375 एमएल का 285, मैकडॉवेल कंपनी का 375 एमएल का 68 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलें जप्त की गई है। उन्होंने बताया कि बोलेरो में लादकर तस्करी के लिए तस्कर अवैध शराब बिहार ले जा रहे थे। एसडीपीओ ने आगे बताया कि गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ के बाद उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। अभियान में थाना प्रभारी मनोहर करमाली, एसआई विकास पासवान, उत्पाद अवर निरीक्षक निर्मल मरांडी व एएसआई निर्मल कुमार सिंह समेंत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।