
न्यूज स्केल संवाददाता चतरा। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में डीएमएफटी अंतर्गत सभी पीआईए (प्रोजेक्ट इम्प्लीमेंटेशन ऐजेंसी) द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। जिसमें मुख्य रूप से उपायुक्त द्वारा डीएमएफटी अंतर्गत विभिन्न योजनाओं यथा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में मॉडल चाइल्ड वार्ड निर्माण व शुद्ध पेयजल हेतु वाटर फिल्टर का अधिष्ठापन, शिक्षण संस्थानों में आवयश्क उपकरणों का अधिष्ठापन व खेल मैदानों का उन्नयन और खेल, शिक्षण सामग्री की उपलब्धता, बिंड मोहल्ला स्तिथ आवासीय विद्यालय की मरम्मती समेत अन्य संबंधित सभी योजनाओं के संचालन की समीक्षा की गई। योजनाओं की क्रमवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिन योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है उन योजनाओं को आगामी 15 जुलाई 2023 तक पूर्ण किया जाए तथा जिनकी निविदा प्रक्रिया अपूर्ण है उनकी निविदा प्रक्रिया यथाशीघ्र पूर्ण कर कार्य सम्पन्न कराएं। बैठक में जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान ज़फ़र खिजरी कार्य कर रहे सभी एजेंसी के कार्यपालक अभियंता व संबंधित उपस्थित थे।