जद (यू ) प्रवक्ता ने उपायुक्त से की सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार की मांग

0
197

न्यूज स्केल संवाददाता                                        चतरा। जद (यू) जिला प्रवक्ता मुकेश कुमार यादव ने सोमवार को उपायुक्त अबु इमरान को लिखित पत्र देकर सदर अस्पताल में बरती जा रही लापरवाही व लचर व्यवस्था में सुधार की मांग की। उपाय को दिए गए पत्र में कहा है कि सदर अस्पताल में अनेकों बार जाना आना रहा है। इस बीच अस्पताल की लचर व्यवस्था व असंतोषजनक स्थिति देखने को मिली साथ ही इलाज कराने पहुंचे व्यक्तियों से बातचीत करने पर जानकारी हुआ है कि अस्पताल में टेटनस, जहरीले सांपों काटने के बाद लगने वाली सुई, समेत कई प्रकार की दवा की कमी है। जबकि मात्र एक महिला डॉक्टर होने के कारण महिलाओं का इलाज सुचारू रूप से नही हो पाता है, जिससे यहां की गरीब महिलाएं समुचित इलाज के अभाव में मौत के मुंह में चली जाती है, जब अपने स्तर पर जांच किया तो पाया कि पेडियोट्रिक, ऑर्थोपेडिक,जेनोसिड, न्यूरो सर्जन नही होने के कारण जिला के गरीब, असहाय व आर्थिक स्थिति से कमजोर लोगो का इलाज नहीं हो पाता है। रेडियोलॉजिस्ट नही रहने के कारण अस्पताल में मौजूद अल्ट्रासाउंड धूल फांक रहा है।