
न्यूज स्केल संवाददाता चतरा। सोमवार को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में सोमवार को उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में लंबित आरोपों से संबंधित मामले की समीक्षात्मक बैठक की गई। जिसमें उपायुक्त श्री इमरान द्वारा उप विकास आयुक्त कार्यालय, निदेशक लेखा प्रशासन एवं स्वनियोजन कार्यालय, स्थापना उप समाहर्ता कार्यालय, नजारत उप समाहर्ता कार्यालय, राजस्व कार्यालय एवं जिला परिषद कार्यालय में लंबित आरोपों की क्रमवार समीक्षा करते हुए संबंधितों को निदेश दिया गया कि सभी मामलों का ससमय निष्पादन किया जाए तथा गंभीर और जटिल मामलों को प्राथमिकता देते हुए निष्पादन प्रक्रिया में तेज़ी लाई जाए। इसके अलाव मामलों के निष्पादन से संबंधित कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष सिंह, आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी समेत सभी संबंधित उपस्थित थे।