प्रधानमंत्री आवास के लिए वर्षों से दर-दर भटक रही महिला

0
227

न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा/हंटरगंजः जिले के हंटरगंज प्रखंड अंतर्गत गेंजना पंचायत के खरान्टी गांव नवासी रिजवाना खातून पति सजी मियां प्रधानमंत्री आवास योजना के अहर्ता पूरा करने के बाबजूद वर्षें से लाभ के लिए दर-दर भटक करही है। ज्ञात हो कि 2022 के प्रधानमंत्री आवास सूची के क्रम संख्या 129774009 में रिजवाना खातून को सूचीबद्ध किया गया था। लेकिन पंचायत सचिवालय में पूर्व मुखिया के मौजूदगी में आम सभा करके बिना किसी जांच के पक्का मकान है ऐसा कहकर आवास योजना की सूची से निष्काषित कर दिया गया। जिससे लाभार्थी पीएम आवास योजना के लाभ से वंचित रह गई। महिला का अरोप है कि किसी भी वरिष्ठ पदाधिकारियों के द्वारा बिना जांच के लाभ से वंचित रखा गया। जबकि मैं एक अल्पसंख्यक होने के साथ अत्यंत गरीब भी हूं। लाभार्थी के द्वारा सूचना के अधिकार के नियम के तहत मिली जानकारी को संलग्न करके पूर्व उपायुक्त को जानकारी देते हुए जांच कर न्यय की गुहार लगाई थी। वर्तमान में उपायुक्त अबु इमरान के जनता दरबार में भी आवेदन देकर आवास योजना के लाभ दिलाने की गुहार लगाई है।