
न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा): जिले के सिमरिया प्रखंड अंतर्गत जिरवा खुर्द पंचायत में निर्माणाधीन वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण में अनियमितता का आरोप पंचायत के उप मुखिया विकास कुमार एवं ग्रामीणों द्वारा लगाया गया है। मुखिया एवं ग्रामीणों ने उपायुक्त को आवेदन देकर जांच की मांग की है। उपायुक्त को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान बिल्कुल ही नहीं रखा जा रहा है। इस कारण कभी भी दुर्घटना हो सकती है। विभागीय अधिकारियों को इसकी सूचना कई बार दी गई, लेकिन उनका ध्यान इस ओर नहीं गया है। जहां कॉलम की आवश्यकता है वहां सिर्फ ईट से जुड़ाई किया जा रहा है। इसके अलावे निर्माणाधीन भवन में अभी से ही दरारें आनी शुरू हो गई है व फर्श भी टूट रहा है। उप मुखिया के साथ ग्रामीण जितेंद्र कुमार, विशुन देव सिंह, गणेश सिंह नितेश कुमार, सुचिता देवी वार्ड सदस्य छोटेलाल भुईया, शकुंतला देवी सहित अन्य ग्रामीणों ने उपायुक्त से तत्काल जांच कर निर्माण कराने वाली एजेंसी पर कार्रवाई की मांग की है।