
न्यूज स्केल संवाददाता
चतरा। सदर थाना क्षेत्र के पाराडीह गांव की ननकी देवी नामक महिला की हत्या लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर दी गई थी। जिसकी गुत्थी पुलिस ने सुलझाते हुए हत्यारोपी उसके पति को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। सदर थाना प्रभारी मनोहर करमाली ने बताया कि इस कांड में पत्नी का हत्यारा उसका पति चरकु भुइयां ही निकला। उन्होंने बताया कि गैर मर्द के साथ उसके पत्नी का नाजायज संबंध था। इसी शक में आरोपी पति ने पत्नी को घर में ही पीट पीटकर कर साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से आरुदाना जंगल में फेंक दिया था। घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली की आरोपी चरकू बस पकड़कर बाहर भागने वाला है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए न्यू पेट्रोल पंप स्थित एक यात्री बस से गिरफ्तार किया गया। पुलिस गिरफ्त में आए हत्यारे पति चरकू ने बताया कि हत्या के बाद वह शव को अपने कंधे पर लादकर जंगल में ले जाकर फेंक दिया था। पुछ-ताछ के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में पयोग किए गए खून लगे डंडे को भी बरामद कर लिया है। अभियान में एसडीपीओ अविनाश कुमार, पुलिस निरीक्षक सह सदर थाना, पुलिस अवर निरीक्षक मनोज पाल के अलावे अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे।