कार्य दिवस में लोकेशन के साथ फोटो भेजने बीडीओ ने रोजगार सेवक व अभियंता को दिया का निर्देश

0
191

न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड प्रखंड सभागार में शुक्रवार को मनरेगा के तहत संचालित कार्यों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता बीडीओ साकेत कुमार सिन्हा व संचालन बीपीओ नीरज कुमार ने किया। बैठक में पंचायत वार मनरेगा द्वारा संचालित योजनाओं का भौतिक सत्यापन कर कई आवश्यक निर्देश बीडीओ ने संबंधित कर्मियों को दिया। बीडीओ ने मुखिया व आम लोगों के शिकायत पर सभी रोजगार सेवक एवं कनिय अभियंता को कार्य दिवस में अपने-अपने क्षेत्र में लोकेशन के साथ फोटो भेजने का निर्देश दिया। ताकि पता चल सके की रोजगार सेवक व अन्य मनरेगा कर्मी क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। इसके अलावा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों मेंसंचालित पुराने टीसीबी 883 व डोभा 119 को अविलंब जीओ टैग कर बंद करने का निर्देश दिया गया। पुराने के बंद किए बिना एक भी टीसीबी प्रशासनिक नहीं करने का निर्देश दिया गया। साथ ही मनरेगा ऑपरेटरों को सख्त निर्देश देते हुए श्री सिन्हा ने कहा कि मुखिया व पंचायत सचिव के हस्ताक्षर के बीना एक भी योजना ऑन लाईन नहीं होगी। इसके अलावा विभिन्न पंचायतों में लक्ष्य अनुरुप चयनित 105 आम बागवानी एवं 80 कूप निर्माण के लिए स्थल चयन कर जिओ टैग करने का निर्देश दिया गया। मौके पर सभी रोजगार सेवक, कनिय अभियंता व बीएफटी उपस्थित थे।