अचानक आए बाढ़ में फसा वाहन, बच्चे व मरिज थे सवार, ट्रैक्टर से खींच कर निकाला गया बाहर

0
600

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत घटेरी नदी में शुक्रवार को अचानक आए बाढ़ में सवारी भरा वाहन फंस गया। वाहन में स्कूली बच्चे व मरीज सवार थं। मौके पर उपप्रमुख प्रितम यादव पहंचे और फंसे वाहन को कड़ी मस्कत के बाद ट्रैक्टर से खींच कर ग्रामीणों की मद्द से बाहर निकाला गया। मालूम हो कि घटेरी नदी में पुल नहीं होने से ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। घटेरी नदी पार कर स्कूली बच्चे भी विद्यालय जाते है। ऐसे में ग्रामीणों ने घटेरी नदी में पुल बनाने की मांग उपायुक्त से करते हुए कहा है कि बरसात में आसापास के गांव नदी में बाढ़ आ जाने के ाकरण टापू बने रहते हैं।