
न्यूज स्केल संवाददात
सिमरिया(चतरा): बुधवार को सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित सिमरिया डिग्री महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ के तत्वावधान में योग शिविर सह क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सुरेंद्र कुमार बक्सी ने योग प्रार्थना से किया। तत्पश्चात प्राचार्य ने योग संकल्प दिलवाई। उन्होंने कहा कि नित्य हम सभी को योग करना चाहिए। भारत में ऋषि मुनियों के दौर से योगाभ्यास होता आ रहा है। योग ना सिर्फ रोग से मुक्ति दिलाता है बल्कि ये हमारे आत्मविश्वास में बढ़ोत्तरी और मन को शांत रखने में भी मददगार है। योग भारत की एक प्राचीन सांस्कृति है। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सोनिया कुमारी प्रथम स्थान, गीतांजलि कुमारी द्वितीय एवं सरस्वती कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। महाविद्यालय परिवार की ओर से प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।