आहर जीर्णाेद्धार कार्य की भूमि संरक्षण विभाग के जेई ने की जांच…

0
510

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर प्रखंड के द्वारी में भूमि संरक्षण विभाग द्वारा कराए जा रहे बड़का आहर व नायका आहर जीर्णाेद्धार कार्य की जांच बुधवार को विभाग के कनीय अभियंता राहुल कुमार गुप्ता ने किया। मिली जानकारी के अनुसार दोनों आहर का जीर्णाेद्धार कार्य करीब 38 लाख रुपए से की गई है। जीर्णाेद्धार कार्य की मापी के साथ कराए गए कार्य की जांच विभाग के कनीय अभियंता श्री गुप्ता ने करने के साथ शेष बचे कार्य जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। साथ ही कार्यस्थल पर सूचना पट्ट लगाने के साथ फ्लाई स्टेप बनाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि भूमि संरक्षण विभाग द्वारा अमृत सरोवर का निर्माण किया जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस अर्थात 15 अगस्त को युक्त आहार पर झंडारोहण किया जाना है। वैसे में इसकी तैयारी अभी से ही शुरू करने का निर्देश लाभुकों को दिया गया। उन्होंने कहा आहर जीर्णाेद्धार कार्य में किसी भी स्थिति में अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसकी विस्तृत रिपोर्ट विभाग को जल्द भेजी जाएगी।