मनोज चंद्रा करेंगे राजनीति की नई पारी की शुरुवात…

0
1161

20 हजार समर्थकों संग मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मौजुदगी में झामुमो में होंगे शामिल, तैयारी पूरी

न्यूज स्केल संवाददाता
सिमरिया (चतरा)। आजसू के निवर्तमान विधान सभा प्रभारी व पूर्व विधायक स्व. रामचंद्र राम के पुत्र मनोज कुमार चंद्रा 19 जून 2023 को विधिवत झाारखंड मुक्ती मोर्चा में शामिल होंगे। श्री चंद्रा सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय स्थित हर्षनाथपुर मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के मौजुदगी में अपने 20 हजार समर्थकों के साथ झामुमो की सदस्यता ग्रहण करेंगे। जिसकी तैयारी लगभग पूर्ण कर ली गई है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर श्री चंद्रा तथा उनके समर्थक दिन रात लगे हैं। ज्ञात हो कि श्री चंद्रा अपने बुलंद हौसले के कारण क्षेत्र व राज्य में अलग पहचान रखते हैं। न्यूज स्केल की विशोष रिपोर्टः राजनीति इनहें विरासत में मिली है और अपने पिता सिमरिया के पूर्व विधायक स्व. रामचंद्र राम की तरह हीं शक्तिशाली राजनेता के रूप में उभरे हैं। जिसका प्रमाण चुनाव दर चुनाव मजबूत होना है। पिता के निधन के पश्चात भारतीय प्रशासनिक सेवा की तैयारी छोड़कर 2009 में राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश किया और भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी से 2009 में विधानसभा चुनाव से लड़े और अपने पहले प्रयास में लगभग 19 हजार मत प्राप्त किया। 2014 में विधानसभा चुनाव राष्ट्रीय जनता दल से लड़े और लगभग 26000 मत प्राप्त कर तीसरे स्थान पर रहे। वहीं 2019 में आजसू से विधानसभा चुनाव में लड़े और लगभग 50000 मत प्राप्त कर दूसरे स्थान पर पहुंचे। अब श्री चंद्रा 19 मई को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की उपस्थिति में झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होकर नई पारी की शुरुवात करेंगे।