
न्यूज स्केल संवाददाता
हंटरगंज(चतरा): हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पाण्डेयपुरा पंचायत के पचमो गांव स्थित मोबील फैक्ट्री के रात्रि फरहरी बिरज महतो 50 वर्ष की मौत बीते देर रात पिकअप वाहन के चढ़ जाने से घटनास्थल पर ही हो गई। रविवार सुबह उसके शव को फैक्ट्री के गेट पर देख लोगों ने इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे कर उसके शरीर पर गाड़ी चढने का निशान देख परिजन एवं ग्रामीण आक्रोशित हो गए और हंगामा करने लगे। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी तो सीओ मिथिलेश कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर प्रमोद पांडेय, थाना प्रभारी सनोज चौधरी दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को समझाया बुझाया और मृतक के परिजनों को ढाढस बांधते हुए सरकार द्वारा मिलने वाले परिवारिक लाभ इंश्योरेंस के अलावा कई सुविधा उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया गया। जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल चतरा भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक रात्रि में मोबिल फैक्ट्री के गेट पर जमीन पर सोया हुआ था इसी दौरान पिकअप के चपेट में आ गया और मौत हो गई। ग्रामीणों ने पिकअप मोबील मालिक सोनू कुमार निरंजन कुमार का बताया जिसका नंबर जेएच13 जे 5270 है।