जामुन के पेड़ से गिरकर दो बच्चियों की दर्दनाक मौत…

0
1052

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः जिले के लावालौंग प्रखंड मुख्यालय स्थित पूर्णाडीह टोला में जामुन के पेड़ से गिरकर 14 वर्षीय दो बच्चियों की मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार पूर्णाडीह गांव निवासी अमेरिका गंझू की पुत्री फुलमतिया कुमारी एवं रामपति गंझू की पुत्री किरण कुमारी जामुन तोड़ने के लिए गांव के सिमाने पर दोनों एक ही जामुन के पेड़ के ऊपरी सिरे के पतली डाली पर चढ़ गए। एक ही डाली पर दोनों बच्चियों के चढ़ने से वजन काफी हो जाने के कारण डाली अचानक टूट गया और दोनों सिर के बल जमीन पर गिर गई। जिसे देख साथ गए अन्य कुछ बच्चे रोने चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर एक युवक दौड़कर आया और दोनों बच्चियों को उठाकर घटनास्थल से घर लाया। ग्रामीणों ने बताया कि हमने एंबुलेंस को फोन किया परंतु नंबर नेटवर्क क्षेत्र से बाहर बताया। घटना के एक घंटे तक दोनों बच्चियां तड़पती रही। इसके बाद बड़ी मशक्कत से एक निजी वाहन की व्यवस्था कर इलाज के लिए ले जाया जा रहा था की रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अगर समय पर एंबुलेंस और ऑक्सीजन की व्यवस्था दी जाती तो दोनो की जान बचाई जा सकती थी।