आश्रम विद्यालय किस्को में नए ऑडिटोरियम का भी किया शिलान्यास
न्यूज स्केल संवाददाता
लोहरदगा। सांसद सुदर्शन भगत और डॉ. रामेश्वर उरांव मंत्री वित्त विभाग, योजना एवं विकास विभाग, वाणिज्य तथा खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले विभाग, झारखण्ड द्वारा 17.06.2023 को लोहरदगा जिला में दो भवनों का उद्घाटन और एक ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया गया। किस्को स्थित आश्रम विद्यालय में नए ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया गया। यह मल्टीपर्पस ऑडिटोरियम 1.50 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा जिसमें एक साथ 250 लोग मौजूद रह सकते हैं। सांसद और मंत्री द्वारा सदर प्रखंड में नए ईवीएम वेयर हाउस और विज्ञान भवन परिसर में एससीए मद से नए पुस्कालय भवन का उद्घाटन किया गया।
ईवीएम वेयर हाउस का निर्माण 3.24 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। वहीं नए पुस्तकालय भवन का निर्माण 19 लाख रुपये की लागत से एससीए मद से हुआ है।
सासंद मद से लगेगा सीसीटीवी
कार्यक्रम में सांसद ने कहा कि नए पुस्तकालय भवन में सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीसीटीवी लगाया जाएगा। मंत्री ने कहा कि वे नए पुस्तकालय में मौजूद पुस्तकों की 9-9 सेट उपलब्ध कराएंगे। साइकिल स्टैंड बनवाएंगे ताकि यहां पढ़ने वाले बच्चे अपनी साइकिल रख सकें।
विधायक मद से बनेगा बीएस कॉलेज में पुस्तकालय
पुस्तकालय के उद्घाटन के मौके पर मंत्री ने कहा कि विधायक मद से बीएस कॉलेज में एक पुस्तकालय का निर्माण किया जाएगा। इसमें पुस्तकें भी उपलब्ध करायी जाएंगी। मौके पर सांसद प्रतिनिधि अशोक यादव, सांसद प्रतिनिधि चंद्रशेखर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि निशीथ जायसवाल, एसडीओ अरविंद अग्रवाल, डीपीओ, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता व स्थानीय जन प्रतिनिधि व गणमान्य अतिथि गण उपस्थित थे।