न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के चतरा में प्रस्तावित कार्यक्रम के तैयारियों का जायजा रविवार को राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, पुलिस अधिक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता समेत जिले के सभी संबंधित पदाधिकारी पुलिस लाईन कार्यक्रम स्थल पहुंच कर लिया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा की जा रही प्रशासनिक तैयारी कि जानकारी ली गई तथा मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवयश्क दिशा निर्देश देते हुए सारी तैयारी ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था तथा परिसंपत्तियों के वितरण आदि को लेकर संबंधितों को अवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। इस दौरान अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, एसडीओ मुमताज अंसारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान ज़फ़र खिजरी, जिला नजारत उप समाहर्ता अमरदीप बल्होत्रा, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शहनवाज खान समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।