न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः झारखंड उच्च न्यायालय के न्यायधीश सह जोनल जज एसएन पाठक शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर चतरा पहुंचे। इस दौरान श्री पाठक व्यवहार न्यायालय में आयोजित महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया। इसके पश्चात लाभुकों के बीच 181 करोड़ से अधिक परिसंपत्ति का वितरण किया। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जोनल जज श्री पांडेय ने कहा कि चतरा पहुंचकर न्यायालय एवं न्यायालय कर्मियों के कार्य प्रणाली की जानकारी ली। ततपश्चात जोनल जज बार एसोसिएशन पहुंचें जहां अधिवक्ताओ ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान अधिवक्ताओ ने उन्हें भवन के अभाव से भी अवगत कराया। जोनल जज ने उपायुक्त से बार भवन के लिए जल्द ब्लू प्रिंट तैयार करके भेजने को कहा। ताकि चीफ जस्टिस और मुख्यमंत्री से मिलकर छह माह के अंदर भवन निर्माण कार्य पूरा कराया जा सके और अधिवक्ताओं को बैठने की जगह मिल सके। चतरा पहुंचने से पूर्व जोनल जज इटखोरी स्थित माता भद्रकाली मंदिर परिवार संग पहुंचकर पहुंचकर अर्चना किया और संग्रहालय का आवलोकन किया। वहीं चतरा आगवन पर अधिकारियों ने जोनल जज का पुष्प गुच्छ देकर स्वगत किया। वहीं पारंपरिक आदिवासी गीत और नृत्य से उनका भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राकेश कुमार सिंह, उपायुक्त अबु इमरान, एसपी राकेश रंजन, बार एसोसिएशन के सचिव मुरली मनोहर मिश्रा, एसी पवन कुमार मंडल, एसडीओ, बीडीओ आदि पस्थित थे।
जोनल जज पहुंचे एक दिवसीय दौरे पर, व्यवहार न्यायालय में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का किया उद्घाटन, 181 करोड़ से अधिक की परिसंपत्ति का किया वितरण
For You