सशक्तिकरण सह कानूनी जागरूकता शिविर में पहुंचे एडीजे तृतीय, कहा कानून में सभी का समान अधिकार

0
281

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर प्रखंड कार्यालय सभागार में शनिवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में सशक्तिकरण सह कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिला एवम सत्र न्यायाधीश तृतीय राकेश चंद्रा मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री चंद्रा ने कहा कि कानून में सभी का समान अधिकार है। किसी को भी कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है। कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को शोषण के विरुद्ध लड़ाई लड़ने का आह्वान करते हुए कहा की किसी भी गलत कार्य का खुलकर विरोध करना सीखिए। जबकि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक व सेवा भाव से कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने मोटर वाहन दुर्घटना होने पर निःशुल्क कानूनी सलाह उपलब्ध होने की भी जानकारी दी। दुर्घटना में घायल व मृत्यु होने पर इसकी तत्काल सूचना स्थानीय थाना को भी देने की अपील की, ताकि पीड़ित परिवार को मुआवजा राशि प्रदान किया जा सके। तत्पश्चात विभिन्न योजनाओं के तहत दर्जनों लाभुकों के बीच परिसंपत्ति का वितरण किया गया। कार्यक्रम को बीडीओ संजीत कुमार सिंह, अंचल अधिकारी जय शंकर पाठक, थाना प्रभारी कन्हैया कुमार यादव, प्रमुख अनीता यादव, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष विनोद कुमार पासवान, सांसद प्रतिनिधि मनोज कुमार कुशवाहा, विधायक प्रतिनिधि महादेव दांगी, जगदीश यादव आदि ने भी संबोधित किया।