सीएम के कार्यक्रम को असफल करने का बीपीएम पर मनोज चंद्र के समर्थकों ने लगाया आरोप

0
407

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): सिमरिया अनुमंडल मुख्यालय में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्धारित कार्यक्रम को असफल करने का आरोप जेएसएलपीएस के गिद्धौर प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक अभिषेक श्रीवास्तव पर मनोज चंद्रा के समर्थकों ने लगाया है। समर्थकों ने जिला कार्यक्रम प्रबंधक को लिखित आवेदन देकर बीपीएम पर करवाई करने की मांग की है। आवेदन में आरोप लगाया गया है कि जेएसएलपीएस के बीपीएम अभिषेक श्रीवास्तव ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को असफल करने की कोशिश करने के साथ महिलाओं के व्यक्तिगत स्वतंत्रता को सुनियोजित तरीके से असफल करने का प्रयास किया जा रहा है। गिद्धौर प्रखंड के महिलाओं को सिमरिया में होने वाले झारखंड के मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होना है। लेकिन बीपीएम ने कुछ विशेष महिलाओं को टारगेट करते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का निर्देश दिया है। जब उनसे पूछा गया कि महिलाएं इस कार्यक्रम में क्यों नहीं शामिल हो सकती है तो इन्होंने सरकारी नियम का हवाला देते हुए कहा कि महिलाएं कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकती है। श्री चंद्रा के समर्थकों में बैद्यनाथ कुमार दांगी, बहादुर दांगी, यदुनंदन पांडेय, विनोद ठाकुर, डेगन गंझू, देवनारायण दांगी आदि दर्जनों लोगों ने बीपीएम पर कार्रवाई करने का आग्रह किया है।