लोहरदगा चौकीदार दफादार संघ के सदस्यों ने मंत्री से की मुलाकात सौंपा मांग पत्र

0
453

न्यूज स्केल संवाददाता
लोहरदगा। झारखंड राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के जिला अध्यक्ष समसुल अंसारी के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल वित्त मंत्री झारखंड सरकार डॉक्टर रामेश्वर उरांव से मिलकर अपनी मांग रखें। सर्किट हाउस लोहरदगा में प्रतिनिधिमंडल मिलकर अपनी समस्याओं को रखने का काम किया। मंत्री डॉ. उरांव ने प्रोजेक्ट भवन रांची में 19 जून 2023 को 3:00बजे दिन में मिलने के लिए बुलाया। जहां सारी समस्याओं पर विचार किया जाएगा। चौकीदार संघ के जिला अध्यक्ष समसुल अंसारी ने बताया रघुवर सरकार के कार्यकाल के दौरान लगभग 450 से भी ज्यादा चौकीदारों को अवैध बहाली बताकर सेवा से विमुक्त कर दिया गया है जो बिल्कुल चौकीदारों के साथ अन्याय किया गया है। उनकी बहाली वंशावली के आधार पर नहीं 1/1 /1990 में वंशावली के आधार पर नियुक्ति बंद कर दिया गया था। चौकीदार दफादार पंचायत के आंदोलन के बदौलत 1/1 1990 में नियमित होने वाले चौकीदार के सेवानिवृत्त के बाद उनके आश्रित को एक मौका दिया गया है। अपवाद स्वरूप बांड लेकर केवल एक बार नियुक्त किया जाएगा भविष्य में रिटायर के बाद दवा नहीं करेंगे। झारखंड राज दफादार चौकीदार पंचायत मांग करती हैं कि आश्रितों की बहाली पूर्व प्रक्रिया के अनुसार झारखंड सरकार तत्काल नियुक्ति करें। लोहरदगा जिला सहित पूरे झारखंड में चौकीदार दफादार घटवार सरदारों को एसीपी एम ए सीपी का लाभ कुछ चौकीदारों को मिला है जबकि आधा से ज्यादा चौकीदारों को ए सी पी का लाभ नहीं मिला है तत्काल एसीपी का लाभ दिया जाए।