रेलवे साइडिंग निर्माण के लिए वनाधिकार समिति से प्रस्ताव लेने हेतु विभागीय पत्र जारी, बैठक 18 को

0
154

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): सीसीएल की टंडवा प्रखंड अंतर्गत आम्रपाली कोल परियोजना क्षेत्र स्थित पोकला उर्फ़ कसियाडीह व कोयद पंचायत क्षेत्र में रेलवे साइडिंग के निर्माण हेतु सीओ टंडवा द्वारा वनाधिकार समिति की बैठक 18 जून को आयोजित की गई है। जिसकी सूचना अंचल के पत्रांक 827 दिनांक 16 जून 2023 के माध्यम से जारी किया गया है। बैठक मध्य विद्यालय सेरनदाग में निर्धारित किया गया है। ज्ञात हो कि उक्त मामले में हीं पिछले कुछ दिनों पूर्व स्थानीय मुखिया सरीता कुमारी व विधायक प्रतिनिधि गणेश प्रसाद साहु व वनाधिकार समिति ने बड़ा आरोप लगाते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा हस्ताक्षर व मुहर का प्रयोग कर फर्जी तरीके से प्रस्ताव पारित करने का आरोप लगाते हुए उपायुक्त समेत अन्य अधिकारियों को पत्र लिखकर उच्चस्तरीय जांच व कार्रवाई की मांग की गई थी। हालांकि सीओ विजय दास ने बताया कि 18 मई 2023 की बैठक समुचित प्रचार-प्रसार के अभाव में नहीं हो सका था। सीओ ने देशहित में परियोजना विस्तार को लेकर उक्त प्रस्ताव पारित करने में ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की है।