सर्व ब्राह्मण समाज ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित…

0
176

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा): शुक्रवार को टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित टाउन हॉल में ब्राह्मण समाज द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर मैट्रिक व इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी बच्चों को सम्मानित किया गया। समारोह की अध्यक्षता समाज के संयोजक अक्षयवट पांडेय व संचालन सुमन भारतीय ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान परशुराम के चित्र के सामने दीप प्रज्ज्वलित व पुष्पांजलि अर्पित करने के पश्चात स्वस्तयन पाठ कर किया गया। वक्ताओं ने इस दौरान समाज के संस्कारों व संस्कृतियों की रक्षा करते हुए सामुहिक एकता पर विशेष ज़ोर दिए। इसके उपरांत मैट्रिक व इंटरमीडिएट में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाले मेधावी बच्चों को प्रशस्ति-पत्र व अन्य उपहार भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह में विपरीत परिस्थितियों का सामना कर आयकर विभाग में नौकरी पाने वाले दिव्यांग (नेत्रहीन) सोमेश कुमार समेत प्रेरणा कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रतिभा कुमारी, श्रेया कुमारी, सुहानी कुमारी, शैलप्रभा, प्रतीक कुमार, मयंक कुमार व आदित्य कुमार को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथियों ने प्रतिभावानों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ कर सभा समाप्त की गई। बैठक में सांसद प्रतिनिधि ईश्वर दयाल पांडेय, पूर्व मुखिया छेदी पांडेय, विजय पांडेय, सतीश पाठक, उपेन्द्र पांडेय, रामचन्द्र पांडेय, द्वारिका पांडेय, कृष्णकांत पांडेय, अरुण पांडेय, रामायण पांडेय, अरबिंद पांडेय, संजीव पांडेय, उदय पांडेय, संजीव तिवारी, सुधीर चौबे, दिलीप पांडेय, अजीत पांडेय, धनंजय पांडेय, प्रवेश कुमार, आचार्य विजय विकास, प्रेम प्रकाश पाठक समेत अन्य मौजूद थे।