ऑल्टो कार समेत 30 पेटी नकली अंग्रेजी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
142

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः नशे के कारोबारियों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जिले के राजपुर थाना क्षेत्र से पुलिस ने 30 पेटी नकली अंग्रेजी शराब लदे ऑल्टो कार के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि राजपुर थाना क्षेत्र के रौशना मोड़ से होकर शराब का खेप जाने वाला है। सूचना का सत्यापित करते हुए राजपुर थाना प्रभारी बिनोद कुमार के नेतृत्व में टीम का गठन कर रौशना मोड़ से जोलडिहा जाने वाली सड़क पर वाहन जांच अभियान चलाया गया। इसी क्रम में गुजर रहे एक सफेद रंग के ऑल्टो रुकने का इशारा किया गया परंतु वह भागने लगा। तभी पुलिस की टीम ने पीछा कर पकड़ा और तलाशी ली गई तो उसमें छुपाकर रखे गए 30 पेटी में रखे गए 716 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। इस दौरान शराब तस्कर बहादुर कुमार गिद्धौर थाना क्षेत्र के सिंदवारी गांव निवासी को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद गिरफ्तार तस्कर को जेल भेज दिया गया।