एक एकड़ में लगे आम बागवाानी में अज्ञात लोगों ने लगाई आग, जलकर नष्ट

0
574

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा): जिले के गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलैया गांव निवासी बालो राणा के एक एकड़ जमीन में लगे आम बागवानी को अज्ञात लोगों ने शुक्रवार के सुबह आग लगा कर नष्ट कर दिया। इस अगलगी में आम बगवानी पूरी तरह जलकर नष्ट हो गया है। पीड़ित किसान ने बताया कि बागवानी में लगे आम के पौधे़ तैयार हो चुके थे और आम फले भी थे, इस अगलगी में लगभग ढाई लाख का नुकसान हो गया है। इस बाबत पीडित किसान श्री राणा ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध स्थानीय थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि तिलैया गांव में अपने जमीन में निजी खर्चे से 95 आम के फलदार पौधे लगाए थे। आम का पौधा फला हुआ था। शुक्रवार के करीब 8 बजे सुबह किसी ने जानकारी दिया कि आम बागवानी में आग लगा दी गई है। बागवानी के पास पहुंचे तबतक काफी देर हो चुका था और बागवानी में लगे सभी आम जलकर नष्ट हो गए थे।