कुआं निर्माण की स्वीकृति को लेकर भटक रहे किसान

0
156

न्यूज स्केल संवाददाता
गिद्धौर(चतरा) गिद्धौर प्रखंड अंतर्गत बारियातु पंचायत के करीब दो दर्जन किसान मनरेगा से कुआं निर्माण की स्वीकृति को लेकर दर दर भटकने को मजबूर हैं। किसानों ने बताया कि पंचायत के मुखिया व रोजगार सेवक द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति को लेकर लाभुकों की सूची बनाकर प्रखंड कार्यालय को एक माह पूर्व प्रेषित कर दिया गया। परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के साथ पंचायत सचिव व प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा प्रशासनिक स्वीकृति को लेकर कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। कुंआ निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति को लेकर बुधवार को लाभुकों ने उपविकास आयुक्त से भेंट कर मनरेगा के तहत कुआं निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग आवेदन दे कर किया है। जिस पर उप विकास आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दूरभाष पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को जल्द प्रशासनिक स्वीकृति देने का आदेश दिया है। मालूम हो कि सरकार द्वारा भी किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए अधिक से अधिक कुआं निर्माण कराने का निर्देश जारी किया गया है। इसके बावजूद प्रखंड कार्यालय द्वारा कुआं निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं दी जा रही है। इधर सूत्रों की माने तो प्रशासनिक स्वीकृति बगैर पैसे की नहीं देने की बात बताई जा रही है। पंचायत कर्मी कुआ प्रशासनिक स्वीकृति के लिए पैसे की वाट जोह रहे हैं। कुंआ निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति नहीं मिलने से किसानों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। किसानों ने उपायुक्त व उप विकास आयुक्त से संज्ञान लेते हुए जल्द कुंआ निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति देने की मांग की है।