न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड(चतरा): मयूरहंड थाना क्षेत्र के फुलांग पंचायत अंतर्गत बलिया गांव में एक पति पत्नी की विवाद में घर के सभी सदस्यों ने औरत को मारपीट कर अधमरा कर दिया था। जिसमें गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने पीड़ित रिंकी देवी को गंभीर हालत में अपने कब्जे में लेकर ईलाज करवाया और पीड़िता के ईलाज के दौरान दिए गए फर्द ब्यान के आधार पर मयूरहंड थाना में कांड संख्या 72/22 दर्ज किया गया। अनुसंधान के क्रम में आरोपी काफी दिनों से फरार था। कांड के प्राथमिकी अभियुक्त दिलीप पंडा, शिव पांडा, कुल्लू पांडा, नीलम देवी, आदित्य पांडा के विरुद्ध इस्तेहार चिपकाया गया। पुलिस पदाधिकारी पुअनि मुकेश कुमार व पुअनि अनिरूद्ध कुमार ने विधिवत् डुगडुगी व ढ़ोल बजाकर स्थानीय ग्रामीणों की उपस्थिति में इस्तेहार चिपकाया। उन्होंने कहा जल्द कोर्ट में आत्म समर्पण करें अन्यथा कोर्ट के आदेश आते ही 15 दिनों में कुर्की जब्ती की जायेगी।