दिए आवयश्क दिशा निर्देश, पुलिस लाइन पहुंच किया गया स्थल का निरीक्षण
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः गुरुवार को उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पुलिस लाइन चतरा में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर बैठक हुई। जिसमें जिले के पदाधिकारियों के साथ प्रशासनिक तैयारी की समुचित व्यवस्था पर चर्चा कर संबंधितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं बैठक के तुरंत बाद जिले के पदाधिकारियों के साथ प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल पुलिस लाइन पहुंच प्रशासनिक तैयारी एवं विधि व्यवस्था पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, जिला नजारत उप समाहर्ता अमरदीप बल्होत्रा, जिला योजना पदाधिकारी अनुप कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश मिश्र, ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता शहनवाज खान, पेय जल एवं स्वक्षता प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता अवीक अंबाला समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।