न्यूज स्केल संवाददात
चतराः जिले के लावालौंग प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोलकोले में रविवार को मीनाक्षी नेत्रालय रांची के सौजन्य से निदेशक डॉ. अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं दवा वितरण शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। शिविर कार्यक्रम में डॉ. श्री सिंह व पलोसी प्रोफेशनल एमपीपी जर्मनी अमित कुमार को कोलकोले मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने अंग वस्त्र देकर स्वागत किया। शिविर में लगभग 500 मरीजों का निःशुल्क इलाज कर जरुरत के अनुसार दवा दिया गया। शिविर में विशेष रूप से नेत्र रोग से पीड़ित लोगों की जांच प्रख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक कुमार सिंह के द्वारा की गई। इस दौरान डॉ. सिंह ने स्वास्थ्य जांच के उपरांत लोगों को उचित परामर्श देने के साथ उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए बेहतर जीवन जीने की कला से अवगत कराया। इसके अलावे डॉक्टर सिंह स्थानीय ग्रामीणों की विभिन्न समस्याओं से भी रूबरू हुए तथा समस्याओं के समाधान के लिए समुचित कदम उठाएंगे। ज्ञात हो कि डॉ. सिंह अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव में चतरा संसदीय क्षेत्र से बतौर प्रत्याशि उभरकर अपनी किस्मत आजमाएंगे। शिविर को सफल बनाने में उप प्रमुख महमूद खान, उप मुखिया नौशाद आलम, पंचायत समिति सदस्य आबिद अंसारी, गुलाम सरवर, खीरू प्रजापति आदि ने अहम भूमिका निभाई।