लघु सिचाई विभाग द्वारा तालाब गहरीकरण में बरती जा रही घोर अनियमितता, मुखिया मंजित सिंह ने लगायी रोक

0
369

न्यूज स्केल संवाददात
मयूरहंड(चतरा): जिले के मयूरहंड प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तिलरा में लघु सिचाई विभाग द्वारा 24 लाख 70 हजार रुपये की लागत से तालाब गहरीकरण व गाडवाल निर्माण कार्य करवाई जा रही है। जिसमें संवेदक द्वारा निर्माण कार्य में घोर अनियमितता बरती जा रही है। गाडवाल में पत्थर जोडाई के लिए जमीन पर मसाला बनाकर खानापूर्ति की जा रही है। जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने मंझगावा मुखिया सह दिशा सदस्य मंजित सिंह से की। शिकायत पर मुखिया श्री सिंह योजना स्थल पर पहुंच जांच की जिसमें शिकायत सही पाया गया। श्री सिंह ने योजना स्थल से हीं विभाग के कार्यपालक अभियंता से शिकायत कर कार्य पर रोक लगवाया और गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराने का निर्देश दिया। प्रखंड क्षेत्र में लघु सिचाई विभाग द्वारा तीन तालाब गहरीकरण कार्य करवाई जा रही है। जिसमें तिलरा, मयूरहंड एवं नवादा गांव शामिल है। कमोवेश प्रखंड क्षेत्र में हो रहे लघु सिचाई विभाग द्वारा तलाब गहरीकरण का स्थिति ऐसा हीं है। तालाब गहरीकरण के नाम पर मेढ को हीं कटींग कर की जा रही खानापूर्ति, जिम्मेदार विभागीय अधिकारी व माननीय मौन साधे हुए हैं। इस विषय पर कनिय अभियंता शबीर आलम ने बताया गया कि अनियमितता की शिकायत मिली है, एसडीओ की उपस्थिति में जांच कर उचित कार्रवाई करने के साथ गुणवत्ता पूर्ण निर्माण करवाया जाएगा।