बिजली विभाग सूद माफी हेतु12 जून को सभी प्रखंडों में लगाएगा ओटीएस कैंप, उपभोक्ता उठा सकते हैं लाभ

0
353

न्यूज स्केल संवाददात
चतरा/सिमरियाः जिले के सभी 12 प्रखंड़ों में विद्यृत विभाग द्वारा 12 जून को एक साथ ओटीएस कैंप लगाया जाएगा। जिसमें बिजली उपभोक्ता बकाया बिजली बील का भुक्तान कर सरकार के ब्याज माफी योजना का लाभ उठा सकते हैं। सिमरिया प्रखंड कार्यालय में 12 जून को विद्युत विभाग के ओटीएस कैंप की जानकारी देते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी नीतू सिंह ने बताया कि इस कैंप में वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम के तहत ब्याज माफी के साथ केवल बिजली बिल का भुगतान कर उपभोक्ता योजना का लाभ ले सकते हैं। बीडीओ ने सभी मुखिया से बिजली उपभोक्ताओं को इस संबंध में जागरूक कर इस कैंप में भेजकर योजना का लाभ दिलाने की अपील भी की है। वहीं दूसरी ओर विद्युत विभाग के एसडीओ बिरेन्दर उरांव ने बताया कि कैंप चतरा जिले के सभी प्रखंड मुख्यालय में लगाया जाएगा। उपभोक्ता अपने बकाये बिल का भुगतान इस स्कीम के तहत कर लाभ उठा सकते हैं।

विभिन्न प्रखंडों में उक्त दिवस विद्युत सूद माफी योजना का लाभ उठाने के लिए प्रखंडवार निम्न कर्मियों से संपर्क स्थापित किया जा सकता है : चतरा प्रखण्ड के लिए बलबीर कुमार मो. नं. 9334425270

कान्हाचट्टी प्रखण्ड के लिए मुकुन्द कुमार माहतो मो. नं. 7992308001

हंटरगंज प्रखण्ड के लिए आशीष कुमार मो. नं. 9798158829

मयूरहंड प्रखण्ड के लिए मंटू सिंह मो. नं. 8340759196

ईटखोरी प्रखण्ड के लिए विकास कुमार मो. नं. 9097746261

गिद्धौर प्रखण्ड के लिए पंकज कुमार वर्मा मो. नं. 9504049994

पथलगढा प्रखण्ड के लिए देव नारायण दांगी मो. नं. 9123154141

सिमरिया प्रखण्ड के लिए जितेन्द्र कुमार मो. नं. 9608974268

लावालौंग प्रखण्ड के लिए दिनेश घांजू मो0 नं0 – 6299261351

टंडवा प्रखण्ड के लिए चेदी माहतो मो. नं. 7033847070

प्रतापपुर प्रखण्ड के लिए दिपेन्द्र कुमार मो. नं. 9304020275

कुन्दा प्रखण्ड के लिए प्रागुण यादव मो. नं. 7759021173