न्यूज स्केल संवाददात
टंडवा (चतरा): शनिवार को विभिन्न विकास योजनाओं के निरीक्षण हेतु ग्रामीण विकास विभाग के संयुक्त सचिव जितेंद्र देव के नेतृत्व में अनुसमर्थन दल द्वारा टंडवा प्रखंड क्षेत्र का दौरा किया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री आवास, बिरशा बागवानी समेत अन्य कई योजनाओं का निरीक्षण के साथ हीं किसुनपुर में लगभग 50 लाख रुपए की लागत से डीएमएफटी से निर्माणाधीन बहुउद्देशीय सामुदायिक भवन को देखने अधिकारी पहुंचे। जहां निर्माण कार्य में अनियमितता देखे सचिव श्री देव ने मौजूद जिला परिषद के सहायक अभियंता धनंजय ओझा को फटकार लगाते हुए मौजूद अधिकारियों को कार्य में सुधार होने तक तत्काल वित्तीय निकासी पर रोक लगाने के निर्देश दिए। इसके पश्चात टंडवा में निर्मित मार्केट कॉम्प्लेक्स व चुंदरु में निर्माणाधीन विवाह मंडप के सुस्त निर्माण प्रक्रिया पर संवेदकों को गति लाने कका निर्देश दिया। इसके अतिरिक्त अन्य संचालित विकास योजनाओं की प्रगति पर अधिकारियों ने संतोष व्यक्त किया। दौरे में बीडीओ रंथु महतो, मनरेगा पीओ अनुजा राणा, प्रशाखा अधिकारी मुकेश कुमार, पंचायत सेवक जितेन्द्र सिंह समेत अन्य शामिल थे।