भारी मात्रा में नकली शराब जब्त…

0
480

उपायुक्त के निर्देश पर अवैध नकली शराब कारोबार के विरुद्ध चलाया गया छापामारी अभियान

न्यूज स्केल संवाददात
चतराः उपायुक्त अबु इमरान के निर्देश पर उत्पाद अधीक्षक के द्वारा हंटरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नावाडीह में अवैध नकली शराब कारोबार के विरुद्ध छापामारी अभियान चलाया गया। अभियान के क्रम में उत्पाद अधीक्षक द्वारा जानकारी दी गई की जिले के हंटरगंज प्रखंड के नावाडीह में अवैध रूप से नकली शराब का कारोबार किये जाने कि गुप्त सूचना मिली थी। गुप्त सूचना के आधार पर अवर निरीक्षक उत्पाद एवं सशस्त्र बल के साथ छापामारी अभियान चलाया गया। जिसमें नावाडीह-पनारी गांव के विभिन्न स्थलों से आरएस 375 एमएल के 335 बोतल, 1बी 750 एमएल के 104 व 375 एमएल के 336 बोतल, माक्डोवेल्स नम्बर1 750 एमएल के 60 बोतल व 375 एमएल के 404 बोतल, 7 पीएम 180 एमएल के 620 बोतल, बी 7 375 एमएल के 240 बोतल, ट्यूबोर्ग 500 एमएल के 120 पीस, कुल अवैध विदेशी शराब 720.7 लीटर तथा भारी मात्रा में नकली शराब एवं स्टीकर भी उक्त स्थलों से बरामद किया गया। मुख्य अभियुक्तों में ग्राम पनारी, नावाडीह से राजेश यादव (पिता राजेन्द्र यादव), संजय यादव (पिता सुकुल यादव), सुनील यादव (पिता लखन यादव), जितेंद्र यादव (पिता शिव यादव), केल यादव (पिता मूलचंद यादव), कारू यादव (पिता स्व. सुखदेव यादव) एवं ग्राम घंघरी से अजय दास शामिल हैं। उत्पाद अधिनियम के तहत विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर सभी संलिप्त लोगों के विरुद्ध नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जा रही है।