अवैध बाल उठाव करते दो ट्रेक्टर जब्त, अनियंत्रित मालवाहक पेड़ में टक्कराया

0
293

अवैध बाल उठाव करते दो ट्रेक्टर जब्त

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर (चतरा): गिद्धौर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलबल महाने नदी से अवैध बालू उठाव कर रहे दो ट्रैक्टर को प्रशासन द्वारा टाीआन चलाकर देर शाम जब्त किया गया। मिली जानकारी के अनुसरी गुप्त सूचना मिली थी कि बलबल के टिकवा बांध घाट से ट्रैक्टर द्वारा अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है। जिसके पश्चात अंचल अधिकारी जयशंकर पाठक के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन कर उक्त घाट में छापेमारी अभियान चलाया गया। इस क्रम में अवैध रूप से बालू उठा रहे दो ट्रैक्टर को जब्त कर थाना लाया आया। इस बाबत इंजन व चेचिस नंबर के आधार पर सीओ ने प्राथमिकी दर्ज करवाया है। इस कार्रवाई से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया है। छापेमारी दल में सीओ के साथ थाना प्रभारी कन्हैया यादव व अन्य पुलि कर्मी शामिल थे।

अनियंत्रित 407 मालवाहक पेड़ में टक्कराया, बाल-बाल बचा चालक

न्यूज स्केल संवाददात
गिद्धौर(चतरा): गिद्धौर थाना क्षेत्र के बघमरी मोड़ के समीप अनियंत्रित हो 407 माल वाहक वाहन जेएच-02क्यू 6988 पेड़ में टक्कर मार दिया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि चालक बाल-बाल बच गया। घटना बीते देर रात करीब 2 बजे की है। चालक सुजीत कुमार यादव ने बताया की चतरा में फार्च्यून का समान खाली कर वापस हजारीबाग जा रहा था। इसी दौरान बघमरी मोड़ के समीप वाहन अनियंत्रित हो पेड़ में टकरा गई और बड़ी दुर्घटना होने से टल गया।