न्यूज स्केल संवाददात
चतराः पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने लावालौंग थाना अन्तर्गत ग्राम कोलकोले कला के कटहर टोला में अब्बस के घर छापेमारी कर डेढ़ केजी अवैध अफीम बरामद करने के साथ तस्करी में शामिल पति पत्नी को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। एसडीपओ अशोक कुमार ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि अवैध अफीम किसी बाहरी व्यक्ति को बेचने की सूचना का सत्यापन करते हुए मेरे नेतृत्व में थाना प्रभारी बमबम कुमार के साथ सशस्त्र बल एवं महिला सहायक पुलिस को शामिल कर कोलकोले कला कटहर टोला में मो. अब्बस के घर छापामारी किया गया, जहां मो. अब्बस के घर से एक प्लास्टिक के डब्बा में काले रंग का अर्र्द्ध ठोस अफीम जैसा पदार्थ 1.5 केजी बरामद हुआ। उसके बाद अफीम को जप्त करने के साथ मो. अब्बस एवं पत्नी आईसा खातून को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में लावालौंग थाना कांड 30/2023 धारा 17/18/22/27 (ए)/28/29/30 एनडीपीएस के तहत दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत करने के उपरांत जेल भेज दिया गया। छापामारी दल में एसडीपीओ, थाना प्रभारी के साथ महिला सहायक पुलिस सुकरमणी कच्छप व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।