
न्यूज स्केल संवाददाता
पत्थलगडा(चतरा)। पत्थलगड़ा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती पंचायत मेराल अंतर्गत ग्राम रतुरवा रेलवे लाईन पटरी पर अज्ञात व्यक्ती का शव पुलिस नेे बरामद किया है। ग्रामीणों द्वारा रेल पटरी पर सब देख स्थानीय थाने को सूचना दी गई। जिसके बाद एसआई अंकित झा व जेएएसआई रविंदर सिंह दलबल के साथ रतुरवा पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। साथी अज्ञात शव के पहचान तथा जांच के लिए पुलिस जुटी हुई है। अज्ञात लावारिस शव को बरामद कर पत्थलगड़ा पुलिस थाना लाया। जब कि लाश से गंध आने लगी। मौके पर चौकीदार मुकेश रजक, संतोष कुमार, कमलेश कुमार अन्य कर्मी शामिल थे।