न्यूज स्केल संवाददाता
मयूरहंड (चतरा)। मयूरहंड प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय विकासोन्मुखी कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें पिरामल फाउंडेशन की टीम द्वारा ग्रामपंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) एवं ग्राम पंचायत सुविधा टीम (जीपीपीएफटी) को जमीनी-स्तर पर उतारने पर विस्तार से चर्चा की गई। टीम के सदस्य नितिश कुमार, अमृता प्रजापति एवं रवि कुमार गुप्ता द्वारा अभिसरण फोरम गठन करने पर विस्तार से चर्चा करते हुए बताया गया कि प्रखंड और पंचायत स्तर से सदस्य रहेंगे, जो तय करेंगें कि पंचायत के विकास में किन-किन बिन्दुओं को स्थान दिया जाएगा। सभी टीम एक दूसरे से समन्वय स्थापित कर काम करेंगे। इसके लिए प्रत्येक माह फोरम के सदस्यों की बैठक होगी। जिसमें कम लागत और बिना लागत वाली गतिविधि का कलैंडर जारी करने, सहित अन्य बिंदुओं के बारे में बताया। प्रखंड प्रतिनिधि प्रत्येक ग्राम-पंचायत का मूल्याकंन करेंगे, साथ ही आदर्श प्रखंड व ग्राम को बनाने के लिए विस्तृत कार्य योजना और गतिविधियों पर चर्चा की गई। मौके पर प्रखंड प्रधान सहायक जय प्रकाश शर्मा,मुकेश कुमार, जेएसएलपीएस से आजाद कुमार,बाल विकास परियोजना सुपरवाइज़र संध्या कुमारी के अलावा शिक्षा विभाग से बीआरपी व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।