टीएसपीसी संगठन का एक फरार उग्रवादी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल

0
471

न्यूज स्केल संवाददाता
टंडवा (चतरा)। टंडवा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव में रेलवे लाइन के निर्माण कार्य में लगी जेएससी कंपनी से लेवी वसूली को लेकर कामगारों के साथ मारपीट व आगजनी मामले में शुक्रवार को पुलिस ने फरार टीएसपीसी के एक उग्रवादी को मारंगलोइया जंगल से दौड़ा कर पकड़ा गया। जानकारी देते हुए इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि तकनीकी सूचना तंत्र से मिले इनपुट के आधार पर छापेमारी कर आरोपी मारंगलोइया टोला बड़कीतरी निवासी 23 वर्षीय गणपत उर्फ सरपंच गंझू पिता विशुन गंझू को गिरफ्तार किया गया है। इसकी संलिप्तता पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों के स्वीकारोक्ति बयान व प्राप्त तकनीकी साक्ष्यों से हुवा है। वहीं गिरफ्तार आरोपी का पूर्व के आपराधिक रिकॉर्ड की बात करें तो कांड संख्या 09/2021 के तहत आर्म्स एक्ट सहित कई गंभीर आरोपों के तहत वह जेल की हवा खा चुका है। 4 मई को उक्त मामले में शामिल तीन अन्य उग्रवादी गिरफ्तार कर जेल भेजे गए हैं। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर श्री सिंह के साथ पिपरवार थाना प्रभारी गोविंद कुमार, पुअनि भोलानाथ दास, पुअनि अशोक कुमार, पुअनि अभिनव आनंद समेत रिजर्व गार्ड व सैट के जवान शामिल थे।