Wednesday, October 30, 2024

लिव-इन रिलेशनशिप में 24 वर्ष छोटी महिला की हत्या, शव कुत्तों को खिलाया, भरोसे का कत्ल, आरोपी के फ्लैट से महिला के शव टुकड़े में बरामद, 56 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

न्यूज स्केल डेस्क
मुंबईः महाराष्ट्र-मुंबई के मीरा रोड इलाके में 56 साल के आरोपी ने अपनी 32 साल की लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे पार्टनर का मर्डर कर आरी से शव के टुकड़े कर दिया। हत्यारा यहीं नही रुका इसके बाद शव के टुकड़े कुकर में उबाल दिया। वहीं पुलिस को संदेह है कि उसने उबला हुआ मांस कुत्तों को खिलाया दिया। हत्यारे आरोपी का नाम मनोज साने है। वह पिछले 3 साल से सरस्वती वैद्य नाम की महिला के साथ मीरा रोड इलाके की आकाश गंगा बिल्डिंग के 7वें फ्लोर पर किराए के फ्लैट में रह रहा था। फ्लैट से बदबू आने पर बिल्डिंग के लोगों ने 7 जून को पुलिस को सूचना दी थी। मुंबई पुलिस के डीसीपी जंयत बजबाले ने बताया की हमें फ्लैट में एक महिला की लाश के टुकड़े मिले हैं जो सड़ चुके थे, जिन्हें देखकर लगता है कि हत्या तीन-चार दिन पहले किया गया होगा। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जबकी पुलिस टीम ने महिला के शव के टुकड़ों को जांच के लिए जेजे अस्पताल भेजा दिया है। डॉक्टरों की एक विशेष टीम अब शरीर के अंगों की जांच करेगी और पुलिस को बताएगी कि शरीर के कौन से अंग नहीं हैं।​​​​​​​ डीसीपी ने आगे बताया की मनोज और सरस्वती के बीच झगड़ा हुआ, उसके बाद मनोज ने महिला की हत्या कर उसके शरीर को कटर से काट दिया। वहां पहुंचकर हमें समझ आया कि यह मर्डर का केस है और आरोपी ने सबूत छिपाने की कोशिश की है।
वहीं सोसाइटी के रहवासियों ने पुलिस को बताया है कि आरोपी को पिछले दो-तीन दिनों में कुत्तों को कुछ खिलाते देखा गया। लोगों ने बताया कि आरोपी को पहले ऐसा करते कभी नहीं देखा गया।

आरोपी मनोज साने को पुलिस ने मीरा-भायंदर कोर्ट में पेश किया और कोर्ट ने उसे 16 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page