Wednesday, October 30, 2024

300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन वर्ष की सृष्टि जिंदगी की जंग हार गई, 52 घंटों के कड़ी मशक्कत बाद दिल्ली व जोधपुर के एक्सपर्ट ने बोरवेल से निकाला गया बाहर

न्यूज स्केल डेस्क
सीहोर(एमपी)। मध्य प्रदेश के सिहोर अंतर्गत मुगावील गांव में मंगलवार 6 जून के दोपहर में 300 फीट गेहरे बोरवेल के गड्ढे में गिरी तीन वर्ष की सृष्टि को 52 घंटों के बाद बाहर तो निकाला गया। पर दुर्भाग्यवस उसकी जान नहीं बच सकी। उसके शव को पोस्‍टमार्टम के लिए ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सृष्टि 6 जून 2023 के दोपहर 1.15 बजे खेलते समय बोरवेल में गिरी थी। 54 घंटे बाद सृष्टि को निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल ले जाया गया। सिहोर के मुगावली गांव में 6 जून के दोपहर 1ः15 बजे करीब 3 वर्ष की सृष्टि खेलते समय करीब 300 फीट गहरे बोरवेल के गड्ढे में गिर गई थी। बच्ची को बचाने के लिए लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा। जिला प्रशासन ने बच्ची को बचाने के लिए दिल्ली और जोधपुर की एक्सपर्ट टीम को बुलाया था।

बुधवार को एनडीईआरएफ व एसडीईआरएफ के प्रयास विफल होने के बाद बैरागढ़ ईएमई सेंटर से सेना के जवानों को बुलाया गया था। आर्मी जवान 300 फीट गहरे बोरवेल में 100 फीट की दूरी पर फंसी सृष्टि को राड हुक से 90 फीट तक ऊपर ले आए थे, लेकिन दस फीट पहले वह छूटकर गिर गई। बताया जा रहा है कि बच्ची फिसलकर करीब 150 फीट नीचे पहुंच गई। उसके बाद सेना ने दूसरी बार प्रयास की, लेकिन असफल रही। इसके बाद दिल्ली और जोधपुर से एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई। वही गुजरात की स्पेशल रोबोट टीम से भी मदद मांगी गई थी, जो मुंगावली पहुंचकर बोरवेल से सृष्टि को निकालने के लिए रेस्क्यू शुरू कर दिया।

वहीं दूसरी तरफ पोकलेन और राख ड्रिल मशीन से खोदाई भी जारी है। गुजरात की टीम ने बोरवेल में बच्‍ची की सटीक लोकेशन पता करने के लिए रोबोट को अंदर डाला था, जो साठ फीट तक नीचे गया, लेकिन उससे भी सटीक डेटा नहीं मिल सका।

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page