
कहा यह सुनिश्चित करें कि पोषण ट्रेकर एवं समर एप पर कुपोषित बच्चों का आंकड़ा एक समान हो
न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग अंतर्गत मुख्यमंत्री कन्यादान योजना, पूरक पोषाहार योजना समेत अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई। जिसमें उपायुक्त ने सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की जानकारी लेते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया। जिले में क्रियान्वित आंगनबाड़ी केंद्रों की जानकारी लेते हुए उन्होंने कार्यपालक अभियंता ग्रामीण को निर्देश दिया कि मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र तैयार करने हेतु प्रस्तावित केंद्रों की मरम्मती यथा आंगनबाड़ी में जहां छत, खिड़की, दीवार आदि के मरम्मत की आवश्यकता है उन्हें अविलंब मरम्मत किया जाए। तथा जिन आंगनबाड़ियों को अभी तक हस्तगत नही किया गया है उनके लंबित कार्यों को पूर्ण करते हुए उन्हें एक निर्धारित समय तय कर हस्तगत करने का निर्देश दिया। कुपोषण उपचार परियोजना के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने एवं ससमय फॉलोअप करने का निर्देश सभी आहार विशेषज्ञ को दिया गया। जेएसएलपीएस को अबतक चिन्हित कुपोषित बच्चों को पोषण टोकरी देने का कार्य सभी प्रखंडों में अविलंब शुरू करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पोषण ट्रेकर एवं समर एप पर कुपोषित बच्चों का आंकड़ा एक समान इंट्री करने का निर्देश दिया। वहीं उपायुक्त ने कहा शत प्रतिशत लाभुकों का इण्ट्री पोषण ट्रेकर एप पर करना सुनिश्चित करें। जिला बाल संरक्षण इकाई के कार्यों की समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में प्रभारी जिला कल्याण पदाधिकारी अरूण कुमार एक्का, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमनी कुमारी, जेएसएलपीएस डीपीएम अनिल डुंगडुंग, सभी सीडीपीओ समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।