
रांची: युवाओं के बीच आजकल स्टार्टअप का क्रेज़ सर चढ़कर बोल रहा है. मार्केट में आज एक से बढ़कर एक स्टार्टअप आईडियाज देखने को मिल रहे हैं. इसी का जीता जागता उदाहरण है रांची के कोकर में रहने वाले ऋतुराज. जिन्होंने अपने ग्रेजुएशन की फीस से एक स्टार्टअप शुरू किया जो आज एक बड़ा बिजनेस का रूप ले चुका है.
ऋतुराज कहते हैं जब भी कोई काम व पढ़ाई के सिलसिले में नया शहर आता है, उसके लिए सबसे बड़ी चुनौती होती है रूम ढूंढना. इस चुनौती से मैं भी दो-चार हो चुका हूं कि रूम कैसे ढूंढे व रूम मिल भी जाए तो रहने के लिए बेसिक सामान जैसे फर्नीचर, बेड, बर्तन ,झाड़ू से लेकर चम्मच तक लाना अपने आप एक परेशानी का सबब बन जाता है. इसलिए हम लेकर आए हैं ओहो लिविंग, जिसके तहत लोग वेबसाइट में जाकर हमसे संपर्क कर आसानी से रूम व फ्लैट किराए पर ले सकते हैं.
ऋतुराज कहते हैं हमारे रूम की खासियत यह होती है कि आप हमारे बेस्ट वेबसाइट www.oholiving.com पर जाकर अपनी सुविधा और जरूरत अनुसार रूम का चयन कर सकते हैं. हम रांची के हर क्षेत्र में बरियातू से लेकर धुर्वा, पुनदाग, हरमू, किशोरगंज, अशोकनगर में रूम उपलब्ध कराते हैं. लोग अपने ऑफिस या स्कूल के नजदीक रूम लेना चाहें तो हम वहां भी आसानी से उनके लिए फ्लैट या रूम उपलब्ध करा देते हैं, जिससे उन्हें आने जाने में कोई तकलीफ नहीं होती.
लोग बैचलर लड़का या लड़की को रूम नहीं देना चाहते. लेकिन ओहो लिविंग में जिसको भी रूम दिया जाता है उनकी सारी जिम्मेदारी ली जाती है. रूम देते समय हम उनसे सारी लीगल डॉक्युमेंट्स मांगते हैं व वेरिफाई करते हैं. साथ ही रूम की रेगुलर क्लीनिंग से लेकर रूम में चम्मच व फर्नीचर तक तब हम उपलब्ध कराते हैं. हमारा अधिक ध्यान वर्किंग प्रोफेशनल पर होता है क्योंकि फर्नीचर व सफाई की अधिक समस्या उन्हें होती है.
कैसे करें कॉन्टेक्ट, क्या है किराया
अगर आप भी ओहो लिविंग के तहत रूम लेना चाहते हैं तो इस वेबसाइट www.oholiving.com पर जा अधिक जानकारी व रूम बुक कर सकते हैं या इस नंबर 7282887766 पर फोन कर सकते हैं. साथ ही रांची के ओहो लिविंग हेड ऑफिस भी पहुंच सकते हैं. किराए की बात करें तो 5000 से रूम शुरू होकर 25000 के फ्लैट तक उपलब्ध हैं.