Tuesday, October 22, 2024

रांची व हटिया के यात्री ध्यान दें! 4 ट्रेनें रद्द, लिस्ट के साथ देखें इनमें आपका तो नहीं था रिजर्वेशन

रांची: हटिया से हावड़ा जाने वाले लोगों के लिए रेलवे की तरफ से मायूस करने वाली खबर है. कई ट्रेनों का परिचालन कुछ दिनों के लिए हटिया से रद्द किया गया है. रांची रेल मंडल सीनियर डीसीएम निशांत कुमार ने News18 Local को बताया पूर्व रेलवे के हावड़ा मण्डल के अंतर्गत बर्धमान स्टेशन पर विकास कार्यो के लिए पावर और ट्रैफिक ब्लॉक लिया जाएगा, जिस कारण रांची रेल मण्डल में कई ट्रेनें रद्द रहेंगी. प्रमुख रूप से हटिया-मेमू (Hatia Memu Express) एक्सप्रेस और हटिया-हावड़ा एक्सप्रेस (Hatia-Howrah Express) प्रभावित रहेगी.

कुछ दिन पहले तक कोहरे के कारण भी कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी हुई थी. इस बार विकास कार्यों के चलते ट्रेनें रद्द की गई हैं.

क्या आपकी ट्रेन भी हुई रद्द?

— ट्रेन संख्या 13503 बर्धमान–हटिया मेमू एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 04/02/2023 और यात्रा प्रारम्भ दिनांक 09/02/2023 को रद्द रहेगी.

— ट्रेन संख्या 13504 हटिया-बर्धमान मेमू एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 05/02/2023 और यात्रा प्रारम्भ दिनांक 10/02/2023 को रद्द रहेगी.

— ट्रेन संख्या 12019 हावड़ा-रांची शताब्दी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 09/02/2023 को रद्द रहेगी.

— ट्रेन संख्या 12020 रांची-हावड़ा शताब्दी एक्सप्रेस यात्रा प्रारम्भ दिनांक 09/02/2023 को रद्द रहेगी.

टिकट के पैसे हो जाएंगे रिफंड

एसडीसीएम निशांत कुमार ने कहा जिन लोगों ने भी अपने रिजर्वेशन इन ट्रेनों में करवाए हैं, उन सब के पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे. इस तरह के कार्य के चलते ट्रेन रद्द करने की स्थिति बन जाती है, जिससे थोड़ी परेशानी तो यात्रियों को होती है पर यह उन्हीं की सुविधा के लिए किया जाने वाला काम है.

- Advertisement -spot_img
For You

क्या मोदी सरकार का ये बजट आपकी उम्मीदों को पूरा करता है?

View Results

Loading ... Loading ...
Latest news
Live Scores

You cannot copy content of this page