जिला शिक्षा स्थापना समिति की हुई उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक

0
196

न्यूज स्केल संवाददाता
चतराः समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक हुई। जिसमें मुख्य रूप से शिक्षकों एवं लेखापाल के पदस्थापन व स्थानांतरण हेतु विचार-विमर्श किया गया। बैठक में समिति द्वारा कुल 06 नवनियुक्त शिक्षकों व कुल 02 नवनियुक्त लेखपाल के पदस्थापन एवं कुल 06 लेखपाल के स्थानांतरण हेतु मामलों की क्रमवार समीक्षा करते हुए जिले के विभिन्न शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों व लेखपालों की आवयश्कता अनुरूप प्राथमिकता के आधार पर उन्हें पदस्थापित किया गया। साथ हीं संबंधितों को कई अवश्यक दिशा निर्देश भी उपायुक्त द्वारा दिए गए। बैठक में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकरी अरुण कुमार एक्का, जिला शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार मिश्र, जिला शिक्षा अधीक्षक अभिषेक बड़ाईक समेत संबंधित उपस्थित थे।